Sunday, July 14, 2013

अब जेनरल टिकट भी एस एम् एस से


एस एम् एस सेवा पाने के लिए क्या है जरुरी 

रेल यात्रियों को IRCTC पर अपना मोबाईल पंजीकृत कराना होगा . विभाग की ओर से एक e-form एस एम् एस के जरिये यात्री के मोबाइल पर भेजा जायेगा . इसे मोबाईल में डाऊनलोड करना होगा . इसके अलावा एस एम् एस सेवा से जुडी निजी मोबाईल कंपनी की मदद से मोबाईल पर "ई-पर्स" रखना होगा, जिससे यात्रियों को कूपन खरीद कर एडवांस में पैसे जमा करने होंगे . 

एस एम् एस से कैसे बुक करें टिकट 

रिजर्वेशन फॉर्म की तरह ही यात्री को मोबाईल के बोक्स में जाकर अपना नाम , यात्रिओं की संख्या , कहाँ से कहाँ तक, श्रेणी आदि जानकारी भरकर रेलवे को एस एम् एस करना होगा . इसके जवाब में रेलवे की ओर से आने वाले एस एम् एस पर ओके करना होगा . ओके करते ही यात्री के ई पर्स से पैसा कट जायेगा और रेलवे से आने वाले दूसरे एस एम् एस को उसका टिकट माना जाएगा .

टिकट का प्रिंट लेना है जरुरी 

यात्रियों को रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर लगी मशीनों पर मोबाईल एस एम् एस को टच करना होगा . इससे मशीन तीन सेकेण्ड के भीतर टिकट का प्रिंट आउट कर देगी . मशीन एक ही बार प्रिंट देगी . यात्रा करने के लिए प्रिंट आउट लेना जरुरी है . हालाँकि रेलवे एस एम् एस को ही वैध टिकट बनाने में काम कर रही है .

No comments:

Post a Comment